Last Updated: Friday, March 23, 2012, 03:34
मीरपुर : महज दो रन से एशिया कप पर कब्जा करने से महरूम बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के कप्तान ने हार के लिये तमीम इकबाल और शकीब अल हसन का आउट होना बताया। दोनों ने अर्धशतक बनाये।
भारत और श्रीलंका को हराकर फाइनल में पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देकर बांग्लादेश ने हारकर भी दर्शकों का मन मोह लिया। बांग्लादेश के कप्तान रहीम ने मैच के बाद कहा, ‘टूर्नामेंट से पहले हमने काफी तैयारी की थी और टीम के खिलाड़ी योजनानुसार खेले । हमने अच्छा टूर्नांमेट खेला लेकिन शकीब और तमीक का विकेट गिरना आज रात का निर्णायक मोड़ साबित हुआ।’
उन्होंने कहा, ‘विकेट धीमा था, रन तेजी से बनाना आसान नहीं था । तमीम और शकीब ने अच्छा खेला । हमने आखिरी ओवर में कुछ रन छोड़ दिये, वे निर्णायक रहे।’ मैन ऑफ द सीरीज शकीब अल हसन ने कहा, ‘अगर हम पूरे टूर्नामेंट पर गौर करें तो हमारा प्रदर्शन जबर्दस्त रहा । टीमवर्क जबर्दस्त था, दर्शकों का समर्थन भी काफी रहा । अगर दो रन और बन जाते तो हम जीत जाते । हमने श्रृंखला को सकारात्मक ढंग से लिया है और हम वहां से आगे बढेंगे।’
मैन आफ द मैच अफरीदी ने कहा ‘बांग्लादेश ने वाकई अच्छा खेला । उन्होंने हमेशा चौंकाया । शकीब और नासिर को श्रेय जातजा है। उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला।’ अपने खेल के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा ‘‘मैंने गेंदबाजी पर काफी ध्यान दिया । मैं अपनी तरह से बल्लेबाजी भी अच्छी करनी चाहिये । मैं अपने खेल पर ध्यान दिया था । वाकई मैंने काफी मेहनत की।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 09:04