Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 14:05

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारतीय कप्तान विराट कोहली का कप्तान के तौर पर पहला वनडे शतक जड़ा लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि के बजाय इस बात से ज्यादा संतोष है कि उनकी टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच में बोनस अंक प्राप्त हुआ। कोहली का 14वां वनडे शतक काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि भारत ने सात विकेट पर 311 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद 102 रन की शानदार जीत दर्ज की। कोहली ने कहा कि उनकी पारी काफी अहम थी क्योंकि उस वह अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर सका था लेकिन भारत को बोनस अंक मिलना काफी अहम था।
मैन ऑफ द मैच कोहली ने कहा, शतक से ज्यादा मैं इस बोनस अंक से खुश हूं। उन्होंने कहा, यह बतौर कप्तान मेरा दूसरा मैच था और मैंने शतक जमाया। मैं अच्छी शुरूआत कर रहा था लेकिन मैं इस बड़ी पारी का इंतजार कर रहा था। कोहली ने कहा, हमें अच्छी शुरूआत मिली। अगर आप अच्छी शुरूआत के बाद आउट होते तो यह काफी पेचीदा स्थिति होती है। दूसरे मैच में बतौर कप्तान शतक जड़ने से मैं काफी खुश हूं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 13:46