शतरंज: कार्लसन से हारे विश्व चैम्पियन आनंद

शतरंज: कार्लसन से हारे विश्व चैम्पियन आनंद

शतरंज: कार्लसन से हारे विश्व चैम्पियन आनंद बिलबाओ (स्पेन) : विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को आज यहां पांचवें फाइनल शतरंज मास्टर्स को नौंवे राउंड में नार्वे के मैग्नस कार्लसन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट की पिछली आठ बाजियों में ड्रा खेलने वाले आनंद से उम्मीद थी कि वह कार्लसन के खिलाफ भी बराबरी हासिल कर लेंगे लेकिन यह शीर्ष भारतीय दबाव में आ गया जिससे उन्हें टूर्नामेंट में अपनी पहली हार मिली।

इस हार से वह अहम रेटिंग अंक भी गंवा देंगे और साथ ही छह खिलाड़ियों के डबल राउंड रोबिन टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर पहुंच जायेंगे। इटली के फैबियाना कारूआना ने अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को शिकस्त दी जबकि स्थानीय खिलाड़ी फ्रांसिस्को वालेजो पोंस रूस के सरगेयी कारजाकिन से हार गये। अब सिर्फ टूर्नामेंट में एक राउंड खेलना बाकी है। कार्लसन और कारूआना 16 अंक लेकर शीर्ष पर हैं। अरोनियन 10 अंक से दूसरे जबकि कारजाकिन चौथे स्थान पर हैं। आनंद के आठ अंक हैं और वह वालेजो पोंस से तीन अंक उपर पांचवें स्थान पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 11:51

comments powered by Disqus