Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 17:51

नई दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पांचवी बार विश्व शतरंज चैम्पियन बने विश्वनाथन आनंद को बधाई दी है। तेंदुलकर ने ट्विटर पर शतरंज के इस जादूगर को बधाई देते हुए लिखा,आपने भारतीयों को गौरवान्वित किया है।
शतरंज की बिसात के राजा विश्वनाथन आनंद ने कल मास्को में इस्राइली चैलेंजर बोरिस गेलफंड को रेपिड गेम के रोमांचक टाईब्रेकर में मात देकर लगातार चौथी विश्व चैम्पियन बन कर रिकार्ड कायम किया। आनंद यह खिताब पांच बार जीत चुके हैं।
हाल ही में आईपीएल में चौथे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को भी चैम्पियंस लीग में खेलने की अनुमति दी गई है। आम तौर पर आईपीएल की तीन टीमें ही चैम्पियंस लीग में खेलती है। संचालन परिषद ने पाकिस्तान के सियालकोट स्टालियंस की भागीदारी को भी मंजूरी दे दी। वे क्वालीफायर के जरिये मुख्य ड्रा में प्रवेश करेंगे। इसमें भारत की चार, ऑस्ट्रेलिया की दो और एक दक्षिण अफ्रीकी टीम भाग लेगी।
आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स, उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स इसमें नजर आयेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 17:51