Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 22:42

चेन्नई : विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद मास्को में विश्व चैम्पियनशिप में पांचवां खिताब जीतकर आज स्वदेश लौटे और प्रशंसकों ने हवाईअड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया।
प्रशंसक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आनंद का इंतजार कर रहे थे जो अपनी पत्नी अरूणा और माता पिता के साथ यहां पहुंचे। उनके साथ कई अन्य शतरंज खिलाड़ी भी मौजूद थे।
उनके स्वागत के लिये सरकार और शतरंज महासंघ के अधिकारी भी हवाईअड्डे पहुंचे। आनंद ने मास्को से लौटने के बाद कहा, मैं बहुत खुश हूं कि इतने लोग मेरे स्वागत के लिये यहां आये हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 22:42