Last Updated: Thursday, September 22, 2011, 10:12
नई दिल्ली: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर इसी साल अक्टूबर-नवंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
गौतम गंभीर दिल्ली की ही नताशा जैन के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. इस साल हुए विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी करने वाले गौतम गंभीर ने खुलासा किया है कि उनकी शादी छह महीने पहले ही तय हो गई थी. हालांकि, अभी तक गौतम या उनके परिवार के किसी सदस्य की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.
खबरों के मुताबिक दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके के रहने वाले 29 साल के गंभीर मॉडल टाउन इलाके की रहने वाली 27 साल की नताशा जैन के हमसफर बनेंगे. नताशा जानेमाने कारोबारी घराने से ताल्लुक रखती हैं. सूत्रों के जरिए सामने आई जानकारी के मुताबिक इस शादी में 100 से 200 लोगों को ही बुलाया जाएगा.
गौतम गंभीर की शादी में आतिफ असलम के भी अपना कार्यक्रम पेश करने की उम्मीद जताई गई है. गौतम के कपड़े की डिजाइनिंग का काम मशहूर फैशन डिजाइनर शांतनु-निखिल को सौंपा गया है. डिजाइनर गौतम और नताशा, दोनों के कपड़े डिजाइन करेंगे.
गौतम गंभीर इनदिनों क्रिकेट मैदान से चोट के चलते दूर हैं. इंग्लैंड दौरे पर उनके सिर में चोट लग गई थी। इसी के चलते वह दौरा अधूरा छोड़कर भारत लौट आए थे.
First Published: Thursday, September 22, 2011, 15:50