Last Updated: Monday, June 17, 2013, 22:39

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार तीन शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन की ‘ब्रांड वैल्यू’ में इजाफा हो रहा है और कुछ बड़े कारपोरेट घरानों ने 27 साल के इस सलामी बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ने में काफी रूचि दिखाई है।
धवन का प्रबंधन करने वाली कंपनी का मानना है कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज बड़ा ब्रांड बनने की ओर है। कार्नरस्टोन स्पोर्ट्स के सीईओ बंटी सजदेह ने सोमवार को कहा कि शिखर को जो भी मौके मिलने उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए उनका फायदा उठाया। वह अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के शुरूआती चरण में है इसलिए मैं कहूंगा कि इस समय वह ब्रांड बनने की ओर बढ़ रहा है। लेकिन निश्चित तौर पर जहां तक व्यावसायिक विश्वसनीयता का सवाल है तो उसमें काफी क्षमता है।
मोहाली में टेस्ट क्रिकेट में शानदार पदार्पण और फिर चैम्पियन्स ट्राफी में लगातार दो शतक के बाद धवन की ब्रांड वैल्यू के बारे में पूछने पर सजदेह ने कहा कि हम कुछ प्रमुख कारपोरेट घरानों से बात कर रहे हैं। मैं आपको बता सकता हूं कि कम से कम तीन से चार कारपोरेट घरानों ने शिखर को अपने साथ जोड़ने में रूचि दिखाई है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी प्रबंधन करने वाले सजदेह ने कहा कि उनकी कंपनी को लगता है कि अगर ‘ब्रांड शिखर’ को बढ़ावा देना है तो अगले एक साल तक शिखर की प्रगति पर ध्यान रखने की जरूरत है। सजदेह ने कहा कि आपको नहीं पता कि अगले छह महीने में क्या होने वाला है। एक खिलाड़ी का करियर छोटा होता है और बढ़ती ब्रांड वैल्यू का फायदा उठाने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 22:39