Last Updated: Monday, August 12, 2013, 19:29

प्रीटोरिया : भारत-ए टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका-ए टीम के खिलाफ एलसी डिविलियर्स ओवल मैदान पर जारी त्रिकोणीय श्रृंखला मुकाबले में सोमवार को 248 रनों की पारी खेली।
यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट (एकदिवसीय) में दूसरी और भारत के लिए सबसे बड़ी पारी है। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (नाबाद 200) और वीरेंद्र सहवाग (219) ने एकदिवसीय मैचों में दोहरे शतक लगाए हैं, लेकिन धवन ने अपनी 150 गेंदों की इस पारी के माध्यम से प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिहाज से नया कीर्तिमान स्थापित किया।
धवन ने अपनी पारी में 30 चौके और सात छक्के लगाए। एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकार्ड सहवाग के नाम है, लेकिन प्रथम श्रेणी मैचों में सबसे बड़ी पारी का रिकार्ड काउंटी क्लब सरे के खिलाड़ी एडी ब्राउन के नाम है, जिन्होंने 2002 में ग्लेमॉर्गन के खिलाफ 268 रन बनाए थे। इसके बाद धवन का नाम दर्ज हो चुका है। इस कड़ी में तीसरे क्रम पर ग्रीम पोलाक हैं, जिन्होंने 1974 में ईस्टर्न प्रोविंस के लिए खेलते हुए ईस्ट लंदन में बार्डर टीम के खिलाफ नाबाद 222 रन बनाए थे।
एकदिवसीय (अंतर्राष्ट्रीय) और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक कुल 12 बल्लेबाजों ने 200 या उससे अधिक रनों की पारियां खेली हैं, और इनमें से तीन भारत के हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ दो दोहरे शतक लगे हैं और ये भी भारतीयों सचिन और सहवाग के नाम हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 19:29