शिखर धवन ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

शिखर धवन ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

शिखर धवन ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेयमोहाली : सनराइसर्ज हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन ने लगातार दूसरे मैच में जीत के साथ चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी20 के मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने का श्रेय पूरी टीम को दिया। पाकिस्तान की फैसलाबाद वोल्व्स के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर सात विकेट से आसान जीत दर्ज की।

टीम की ओर से अमित मिश्रा ने फिरकी का जादू चलाते हुए चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर एक विकेट चटकाया जिसके बाद धवन ने 59 रन की पारी खेली। धवन ने पार्थिव पटेल (23) के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी भी की। धवन ने मैच के बाद जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि हम दोनों (धवन और पार्थिव) अच्छी फार्म में चल रहे हैं और समझदारी के साथ खेल रहे हैं। यही कारण है कि हमारे प्रदर्शन में निरंतरता है।

उन्होंने कहा कि स्टेन ने आज अच्छा प्रदर्शन किया और हमारे स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की विशेषकर मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी की। हमारे बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे पता था कि इस बार मिश्रा का बेहतर इस्तेमाल करना होगा। उसने काफी अच्छी गेंदबाजी की। फैसलाबाद की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई है लेकिन टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा कि सीखने के लिहाज से टूर्नामेंट उनके खिलाड़ियों के लिए काफी अहम रहा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 19, 2013, 10:59

comments powered by Disqus