Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 19:05

नई दिल्ली : आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एड कोवान ने आज भारत के नये बल्लेबाजी स्टार शिखर धवन को मोहाली टेस्ट में 187 रन की पारी के लिये बधाई देते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाजी की शैली डान ब्रैडमेन से मिलती है।
कोवान ने उस पारी के बारे में कहा ,‘‘ धवन ने डान ब्रैडमेन की तरह बल्लेबाजी की।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह उसकी पहली टेस्ट पारी थी और उसने हर गेंद को सोच समझकर खेला। गलती की कोई गुंजाइश नहीं रखी। हर बल्लेबाज के अपने दिन होते हैं और यह उसका दिन था।’’ कमर की तकलीफ से जूझ रहे कप्तान माइकल क्लार्क के चौथे टेस्ट में खेलने की संभावना के बारे में उन्होंने हालांकि कुछ नहीं कहा।
कोवान ने कहा ,‘‘ मैने अभी उससे बात की है। उसने कहा कि सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों की टीम उसकी मदद में जुटी है। लंबे समय से वह यह तकलीफ झेल रहा है। मुझे नहीं पता कि वह चौथा टेस्ट खेल सकेगा या नहीं लेकिन वह आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। वह इस चोट से रोजमर्रा आधार पर निपटता आ रहा है।’’ श्रृंखला में 0-3 से पिछड़ने के बावजूद कोवान ने कहा ,‘‘ नतीजे देखने पर यह निराशाजनक लगेगा लेकिन वृहद् तस्वीर देखें तो काफी सकारात्मक बातें हैं। उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिये सकारात्मक रहा है। चार साल बाद यहां आने पर उन्हें काफी मदद मिलेगी।’’ कोवान ने स्वीकार किया कि टीम के खराब प्रदर्शन का कारण भारतीयों की तरह बड़ी पारियां नहीं खेल पाना रहा है।
भुवनेश्वर कुमार ने कोवान को दो बार आउट किया और उन्होंने उसे चतुर गेंदबाज करार दिया। कोवान ने कहा ,‘‘ उसने छह में से दो बार मुझे आउट किया। वह ईशांत शर्मा से अलग गेंदबाज है । उसमें हर गेंद को स्टम्प को छूने तक फेंकने की क्षमता है। उसने हैदराबाद में उम्दा गेंदबाजी की और वह चतुर गेंदबाज है।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय स्पिनरों को खेलने के मामले में उनकी टीम के प्रदर्शन में सुधार आ रहा है।
उन्होंने कहा ,‘‘ यह जानना भी जरूरी है कि हमारी टीम के सिर्फ चार खिलाड़ियों ने भारत में पहले टेस्ट क्रिकेट खेला है । यहां कई स्पिनरों का सामना करना होता है । हमने हैदराबाद की तुलना में मोहाली में स्पिनरों को बेहतर खेला। टीम के प्रदर्शन में सुधार आ रहा है।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 16:48