Last Updated: Monday, May 13, 2013, 16:43
नआ दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट समिति में लक्ष्मण शिवरामकृष्णन की नियुक्ति पर चल रहे विवाद के बीच बीसीसीआई को आज एशियाई देशों श्रीलंका और पाकिस्तान से समर्थन मिल गया। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर पुनर्मतदान के लिये दबाव बनाने के आरोप बेबुनियाद हैं।
इस नियुक्ति को लेकर विवाद से क्रिकेट जगत में दोफाड़ हो गई है। एशियाई देशों ने बीसीसीआई का समर्थन किया है। पहले ऐसी खबरें थी कि इस विवाद से खफा भारत इंग्लैंड में जून में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी से नाम वापिस ले सकता है। बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने हालांकि इसका खंडन किया।
अधिकारी ने कहा ,‘‘ चैम्पियंस ट्राफी से नाम वापिस लेने का सवाल ही नहीं उठता।’’ श्रीलंका और पाकिस्तान बोर्ड ने भारत का समर्थन किया है। श्रीलंका क्रिकेट के सचिव निशांता रणतुंगा ने कहा ,‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब भी कोई एशियाई या भारतीय का मामला होता है तो ऐसे आरोप लगाये जाते हैं। जहां तक एल शिवरामकृष्णन के क्रिकेट समिति में होने की बात है तो हम उसकी क्रिकेट में काबिलियत देखते हैं।’’
पीसीबी प्रमुख जका अशरफ ने कहा ,‘‘ पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की कुछ सर्वसम्मत नीतियों के कारण , वे इसके खिलाफ हैं। क्यों ’’ बीसीसीआई द्वारा कमेंटेटर के तौर पर नियुक्त शिवरामकृष्णन ने छह मई को क्रिकेट समिति में टिम मे की जगह ली जिसकी विभिन्न हलकों से काफी आलोचना हुई। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 13, 2013, 16:43