Last Updated: Monday, July 15, 2013, 19:27

नाटिंघम : ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमन ने अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से कहा है कि वह लार्डस में गुरूवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले तक अपने खेल में सुधार कर लें। ऑस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद ट्रेंटब्रिज में पहले टेस्ट मैच में जीत के काफी करीब पहुंच गयी थी लेकिन आखिर में उसे 14 रन से हार झेलनी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया के दसवें विकेट की जोड़ी ने दोनों पारियों में मिलाकर 228 रन जोड़े। लीमन चाहते हैं कि उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को भी अब रन बनाने होंगे। उन्होंने कहा, हमारे पुछल्ले बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अब समय आ गया है जबकि हमारे मुख्य बल्लेबाजों को भी रन बनाने होंगे। हम पहली पारी में केवल 64 और दूसरी पारी में 110 ओवर ही खेल पाये। लीमन ने कहा, हमें इसे बदलना होगा। हमें पहली पारी में 120 से अधिक ओवर खेलने होंगे और वहां अधिक रन बनाने होंगे। ’
जिन बल्लेबाजों पर खराब प्रदर्शन के कारण दबाव बढ़ गया है उनमें एड कोवान भी शामिल हैं। वह पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाये जबकि दूसरी पारी में में केवल 14 रन ही बना सके। लीमन ने कहा, उसके लिये यह मुश्किल मैच था। प्रत्येक की तरह को आपको रन बनाने होंगे और अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमने एड से कहा है कि हम उनसे कैसे बल्लेबाजी की उम्मीद कर रहे हैं। हमने उसे एक भूमिका निभाने के लिये चुना है। वह अपने शाट से निराश था और हम भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 15, 2013, 19:27