शीर्ष क्रम तक ही सीमित नहीं रहे रोटेशन’ - Zee News हिंदी

शीर्ष क्रम तक ही सीमित नहीं रहे रोटेशन’



नई दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोटेशन सिर्फ शीर्ष तीन खिलाड़ियों तक सीमित नहीं होना चाहिए और मध्यक्रम क्रम की टीम में भी बदलाव होना चाहिए।

 

रणजी ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में राजस्थान की ओर से खेलने वाले चोपड़ा ने कहा, ‘मैं रोटेशन के पक्ष में हूं लेकिन यह जिस तरह से हो रहा है वह सही नहीं है। यह सिर्फ सलामी बल्लेबाजों तक सीमित नहीं होना चाहिए।’

 

उन्होंने कहा, ‘गंभीर फिलहाल अच्छी फार्म में है लेकिन शायद उसे अगले मैच में आराम दिया जाए, यह सही नहीं है। रोटेशन बिना किसी निश्चित प्रणाली के होना चाहिए।’ चोपड़ा ने कहा कि मनोज तिवारी जैसे बल्लेबाज को मौका मिलना चाहिए, वह हालांकि इसके भी पक्ष में हैं कि रोहित शर्मा और सुरेश रैना अतिरिक्त मौके के हकदार हैं। चोपड़ा ने एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘ मनोज तिवारी कब तब बैंच पर बैठा रहेगा।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 18, 2012, 19:32

comments powered by Disqus