`शेन वाटसन से भी संपर्क करने वाले थे सट्टेबाज`

`शेन वाटसन से भी संपर्क करने वाले थे सट्टेबाज`

`शेन वाटसन से भी संपर्क करने वाले थे सट्टेबाज`नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को नया खुलासा करते हुए बताया कि सट्टेबाज स्पॉट फिक्सिंग के लिए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वाटसन से भी संपर्क करने वाले थे।

उल्लेखनीय है कि वाटसन भी आईपीएल की उसी राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य थे जिसके तीन खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में मुकदमा चल रहा है। राजस्थान रॉयल्स टीम के ही एक अन्य सदस्य हरमीत सिंह के बयान के आधार पर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह खुलासा किया है।

अधिकारी ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के सदस्य अजीत चंदेला, सट्टेबाज जितेंदर एवं मनन इसी वर्ष के फरवरी महीने में स्पॉट फिक्सिंग के लिए शेन वाटसन से संपर्क करने वाले थे। अधिकारी ने बताया कि अपराध प्रक्रिया संहिता (सीपीसी) की धारा 164 के तहत हरमीत सिंह का यह बयान एक दंडाधिकारी के समक्ष भी दर्ज करवाया गया।

हरमीत सिंह को चंदेला ने मुम्बई के बांद्रा इलाके में स्थित एक होटल में एक बैठक बुलाकर स्पॉट फिक्सिंग की पेशकश की थी, जिसे हरमीत ने ठुकरा दिया था। अपने बयान में हरमीत ने कहा कि वे वाटसन के बारे में भी बात कर रहे थे। लेकिन चंदेला ने कहा था कि यह बहुत कठिन होगा। इसी मामले में पिछले महीने गिरफ्तार किए गए जितेंदर से पूछताछ के दौरान हरमीत का नाम सामने आया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 5, 2013, 09:43

comments powered by Disqus