Last Updated: Monday, February 4, 2013, 19:02

मेलबोर्न : ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी शेन वाट्सन को लगातार दूसरे वर्ष ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चुना गया। पिछले वर्ष श्रीलंका में हुए ट्वेंटी-20 विश्वकप मुकाबले में वाट्सन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 49.80 के बेहतरीन औसत से सर्वाधिक 249 रन बनाए थे। विकेटों के मामले में भी वह अजंथा मेंडिस के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे।
मेलबोर्न में एलन बॉर्डर मेडल समारोह में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। दूसरे नंबर पर रहे डेविड वार्नर को 29 वोट मिले थे, जबकि वाट्सन को 42 वोट प्राप्त हुए थे। पिछले वर्ष 25 फरवरी से शुरू हुए मतदान अवधि के दौरान 40.60 के औसत से 406 रन बनाने वाले शेन वाट्सन ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक रन बनाने वाले तथा 15.82 के औसत से सर्वाधिक 17 विकेट लेने वाले ट्वेंटी-20 खिलाड़ी थे। वर्ष 2012 में भी वाट्सन को यह पुरस्कार मिल चुका है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 19:02