Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 19:39
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एन श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष पद इस्तीफा दे देना चाहिए। जब तक उनका नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से पूरी तरह हट नहीं जाता तब तक उन्हें पद पर नहीं रहना चाहिए।
सिंधिया ने कहा कि फिक्सिंग मामले की जांच होने तक अगर श्रीनिवासन बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देते हैं तो इससे क्रिकेट का भला होगा। हमें क्रिकेट को साफ सुथरा रखने की आवश्यकता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि जब रिश्तेदार के चलते उनके उपर व्यक्तिगत रुप से सवाल उठ रहा हो तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
इससे पहले, क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने कीर्ति आजाद ने कहा, बीसीसीआई श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहते क्योंकि कोई बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बनना चाहता है। उन्हें लगता है कि अगर वे उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो आम सभा की अगली बैठक में उन्हें उसके समर्थकों से 10 से 15 वोट नहीं मिलेंगे।’ उन्होंने कहा, वे गांधीजी के तीन बंदरों की तरह काम कर रहे हैं। वे सभी इसमें शामिल हैं। चोर चोर मौसेरे भाई। मौजूदा स्थिति यही है।
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 19:39