श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल सकेंगे शाकिब

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल सकेंगे शाकिब

ढाका : बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन अगले महीने श्रीलंका में होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल सकेंगे। दरअसल शाकिब की पिंडली की हड्डी में दर्द और सूजन है, जिस वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें इस श्रृंखला के लिए आराम देने का फैसला किया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के चिकित्सक देवाशीष चौधरी के अनुसार, इस स्थिति से निपटने का एक तरीका खेल में नियंत्रित भागीदारी है। उन्होंने कहा कि शाकिब श्रीलंका में सीमित ओवरों के मैच खेल सकते हैं। चौधरी ने कहा, `सीटी और बोन स्कैन में किसी तरह की बड़ी क्षति की बात सामने नहीं आई है। उनकी परेशानी को भौतिक चिकित्सा, शारीरिक व्यायाम और खेल में नियंत्रित भागीदारी से दूर किया जा सकता है।`

शाकिब को टेस्ट श्रृंखला के लिए आराम देने का फैसला बीसीबी की क्रिकेट ऑपरेशन कमेटी ने लिया है। मुख्य चयनकर्ता अकरम खान ने कहा कि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ अप्रैल में होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले शाकिब को पूरी तरह स्वस्थ देखना चाहते हैं। बांग्लादेश को मार्च में श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 खेलना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 11:09

comments powered by Disqus