Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 00:46

कोलंबो : आईसीसी विश्व टी-20 चैम्पियनशिप के फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों श्रीलंका की हार के गम में दो युवा क्रिकेट प्रशंसकों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शहर के ‘गाले फेस प्रोमेनेड’ में जाइंट स्क्रीन पर मैच देखकर घर लौटे 17 वर्षीय अशान लक्षिता सोमवार सुबह आम के पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ मिला।
इसी तरह हेटन के 21 वर्षीय महेंद्रन सुरेश ने अपने बैडरूप में फांसी लगा ली।
श्रीलंका को रविवार रात फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों 36 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
श्रीलंका की विश्व कप फाइनल में यह चौथी हार है। उसे 50 ओवर और टी-20 दोनों प्रारूपों के फाइनल में दो-दो बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 19:10