श्रीलंका को मात दे पाएगा ऑस्ट्रेलिया - Zee News हिंदी

श्रीलंका को मात दे पाएगा ऑस्ट्रेलिया

ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स के साथ त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का सिरमौर बनने की जंग शुरू करेंगे। साथ ही महेंद्र जयवर्धने की टीम मेजबान टीम के खिलाफ लीग चरण में बनाए दबदबे को भी बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

 

जयवर्धने की अगुआई वाले श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को लीग चरण में लगातार तीन मैचों में शिकस्त दी है और तीनों बार विरोधी टीम को आलआउट किया। पहला फाइनल कल गाबा की तेज और उछाल भरी पिच पर खेला जाएगा और श्रीलंका को इस मुकाबले में प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

 

श्रीलंका के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा करेंगे जो अब तक टूर्नामेंट में 14 शिकार बना चुके हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 रन पर चार विकेट चटकाकर श्रीलंका को नौ रन की जीत के साथ फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, सात विकेट और तिसारा परेरा , नौ विकेट  भी उम्दा योगदान देने में सफल रहे हैं। परेरा हालांकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम लीग मैच में लगी चोट के कारण कल नहीं खेल पाएंगे।

 

टीम को हालांकि फिट हो चुके कप्तान माइकल क्लार्क की वापसी से मजबूती मिलेगी। बेन हिल्फेंहास और क्रिस्टियन दोनों श्रृंखला में एक एक बार पारी में पांच विकेट हासिल कर चुके हैं। बायें हाथ के स्पिनर जेवियर डोहर्टी ने सिर्फ 4 . 20 की इकोनामी दर से रन दिए हैं और इस दौरान 29 . 66 के औसत से नौ विकेट भी चटकाए। क्लाइंट मैकाय ने भी 10 विकेट हासिल किए हैं।
कुल मिलाकर कल के मैच में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को श्रीलंका के गेंदबाजों से पार पाना होगा।

टीमें इस प्रकार हैं:

श्रीलंका- महेला जयवर्धने :कप्तान , एंजेलो मैथ्यूज, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, उपुल थरंगा, दिनेश चांदीमल, सचित्र सेनानायके, नुवान कुलशेखरा, लसिथ मलिंगा, तिसारा परेरा, धम्मिका प्रसाद और लाहिरू थिरिमाने।

ऑस्ट्रेलिया- माइकल क्लार्क :कप्तान , शेन वाटसन, डैन क्रिस्टियन, जेवियर डोहर्टी, पीटर फोरेस्ट, बेन हिल्फेंहास, डेविड हसी, माइकल हसी, ब्रेट ली, क्लाइंट मैकाय, जेम्स पेटिनसन, मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर।

मैच भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 3, 2012, 15:38

comments powered by Disqus