Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 10:04
पर्थ: बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से जूझ रही भारतीय टीम त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में कल श्रीलंका के खिलाफ सही संयोजन और बेहतर खेल के दम पर जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को हराया और कल भी हारने पर भारत की राह मुश्किल हो जायेगी । पहले मैच में भारत ने वीरेंद्र सहवाग को आराम दिया था । टीम प्रबंधन ने संकेत दिया है कि यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज कल के मैच के लिये टीम में लौटेगा। वाका की उछाल भरी पिच पर भारतीय गेंदबाजी में भी बदलाव होगा । रविंदर जडेजा और आर अश्विन में से कोई एक या दोनों उमेश यादव और संभवत: जहीर खान के लिए बाहर किये जा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों का सामना पांच बार हुआ है और भारत ने दो मैच जीते जबकि श्रीलंका ने एक । दो मैचों का नतीजा नहीं निकल सका । पिछले महीने वाका पर तीसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने ढाई दिन में ही भारत को पारी के अंतर से हराया था। इस मैदान पर हालांकि भारत ने 1980 से खेले गए आठ मैचों में से तीन जीते और पांच में पराजय का सामना किया है।
दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ पिछले 10 मैचों में पांच पांच जीते हैं। पिछले कुछ महीने में श्रीलंका की युवा ब्रिगेड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दिनेश चांदीमल, लाहिरू ताहिरिमन्ने और तिसारा परेरा सभी 22 बरस के हैं लेकिन श्रीलंका की टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं।
सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा वनडे क्रिकेट में मैच विनर में से हैं । महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा श्रीलंकाई बल्लेबाजी की रीढ हैं । इनके अलावा लसिथ मलिंगा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से है ।
टीमें-
भारत- महेंद्र सिंह धोनी : कप्तान,सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, उमेश यादव, राहुल शर्मा, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, आर अश्विन, जहीर खान, मनोज तिवारी, इरफान पठान।
श्रीलंका - महेला जयवर्धने : कप्तान, एंजेलो मैथ्यूज, कुमार संगकारा, तिलकरत्ने दिलशान, फारवेज माहरूफ, लसिथ मलिंगा, दिनेश चांदीमल, तिसारा परेरा, सचित्र सेनानायके, लाहिरू ताहिरिमन्ने, उपुल थरंगा, चनाका वेलेगेदारा, धम्मिका प्रसाद, तिलन समरवीरा, रंगाना हेराथ, नुवाल कुलशेखरा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 15:34