श्रीलंका दौरा : विनय की जगह इरफान को मौका

श्रीलंका दौरा : विनय की जगह इरफान को मौका

श्रीलंका दौरा : विनय की जगह इरफान को मौकानई दिल्ली : बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान को घायल गेंदबाज आर. विनय कुमार की जगह श्रीलंका दौरे पर भेजा जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुताबिक गुरूवार को विनय कुमार को अभ्यास के दौरान दाहिने घुटने के पीछे की नस में चोट लग गई।

ग्रेड-1 की इस चोट के चलते वह तीन सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे। बोर्ड के मुताबिक चयन समिति ने 21 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे के लिए उनकी जगह इरफान पठान को भेजने का फैसला किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 14, 2012, 19:48

comments powered by Disqus