श्रीलंका ने आरोपी अंपायरों को निलंबित किया

श्रीलंका ने आरोपी अंपायरों को निलंबित किया

कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट की अंपायर समिति ने टीवी स्टिंग आपरेशन में फंसे तीन स्थानीय अंपायरों को निलंबित करने का फैसला किया है। स्टिंग आपरेशन में आरोप लगाया गया था कि ये टी20 मैचों को फिक्स करने को तैयार हैं।

एसएलसी की अंपायर समिति के प्रमुख एआरएम आरूस ने कहा, ‘इन आरोपों की जांच खत्म नहीं होने तक हमने इन्हें निलंबित रखने का फैसला किया है।’’ इससे पहले कल आईसीसी ने भी इन छह अंपायरों को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया था। इसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश के अंपायर भी शामिल थे। आरूस ने कहा कि श्रीलंका के तीन अंपायरों में से दो आज समिति के समक्ष पेश हुए और उन्होंने लिखित बयान में आरोपों से इनकार किया है।

आरूस ने कहा, ‘इस बयानों को अब एसएलसी की अनुशासन समिति और भ्रष्टाचार रोधी इकाई को भेज दिया जाएगा। दोनों संयुक्त रूप से जांच करेंगे और 20 अक्तूबर से पहले एसएलसी कार्यकारी समिति को रिपोर्ट सौंपेंगे।’ तब तक तीनों अंपायरों के मैच में शिरकत करने पर प्रतिबंध रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 22:54

comments powered by Disqus