Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 14:11

एडिलेड (आस्ट्रेलिया) : श्रीलंका ने शनिवार को यहां आस्ट्रेलिया को पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की।
आस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की नाबाद 90 रन की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 137 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका ने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन बनाकर इसे अपने नाम कर लिया। श्रीलंकाई टीम इससे दो मैचों की टी-20 श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की तरफ से ‘मैन आफ द मैच’ वार्नर ने 62 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से आक्रामक पारी खेली। एडम वोग्स ने नाबाद 25 रन का योगदान दिया।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों को इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई और जब वे लक्ष्य के करीब थे तो थिसारा परेरा ने बेन लाघलिन की गेंद पर लगातार दो छक्के जमाए।
अब दोनों टीमें सोमवार को मेलबर्न में दूसरे और अंतिम मैच में एक दूसरे के आमने सामने होंगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 26, 2013, 19:57