श्रीलंका प्रीमियर लीग 10 अगस्त से - Zee News हिंदी

श्रीलंका प्रीमियर लीग 10 अगस्त से

 

कोलंबो : पहली श्रीलंकाई प्रीमियर टी20 क्रिकेट लीग 10 से 31 अगस्त तक खेली जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को यह घोषणा की । मैच यहां प्रेमदासा स्टेडियम और कैंडी में पाल्लेकेले स्टेडियम पर खेले जाएंगे। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि इसमें श्रीलंका के राष्ट्रीय क्रिकेटर, स्थानीय क्रिकेटर और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे।

 

श्रीलंका क्रिकेट लीग के पहले सत्र में सात प्रांतीय टीमें खेलेंगी। हर टीम में छह से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं होंगे। टीमों के लिए अंतिम एकादश में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की सहूलियत होगी। बाकी सात खिलाड़ी श्रीलंकाई होंगे जिनमें से एक अंडर 21 खिलाड़ी होगा। टीमें बसनाहिरा बीयर्स, कंडुराता काइट्स, नागेनाहिरा नागास, रूहुना राइनोस, उथुरा ओरिक्सेस, उवा यूनिकोर्न्‍स, वायम्बा वोल्व्स होंगी।

 

श्रीलंकाई प्रीमियर लीग पिछले साल ही शुरू होनी थी लेकिन बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को इसमें भेजने से इनकार कर दिया था। इस वजह से लीग स्थगित हुई। बीसीसीआई को ऐसी आशंका थी कि इस लीग के पीछे आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी का हाथ है। श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों ने इस लीग में भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भाग लेने का विश्वास जताया है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 10, 2012, 16:11

comments powered by Disqus