Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 19:53

गाले (श्रीलंका) : श्रीलंका और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड 8 शतक लगे। यह दूसरा मौका है, जब किसी टेस्ट मैच में इतने शतक लगे हैं। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने गाले में 5 शतक लगाए गए जबकि बांग्लादेश की ओर से 3 शतक लगे। श्रीलंका के कुमार संगकारा ने दोनों पारियों में शतक लगाया। संगकार ने पहली पारी में 142 और दूसरी पारी में 105 रन बनाए। इसके अलावा तिलकरत्ने दिलशान (126), लाहिरु थिरिमाने (155) और दिनेश चांदीमल (नाबाद 116) ने शतक जड़े।
दूसरी ओर, बांग्लादेश की ओर से कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 200 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। वह बांग्लादेश के लिए पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत योग खड़ा किया। इसके अलावा मोहम्मद अशरफुल (190) और नासिर हुसैन (100) ने शतकीय पारियां खेलीं। मुशफिकुर और अशरफुल की शानदार पारियों की मदद से बांग्लादेश ने टेस्ट इतिहास में अपनी सबसे बड़ी पारी खड़ी की और पहली बार 600 रनों के आंकड़ो को पार किया।
इससे पहले, वर्ष 2005 में एंटिगा में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में भी आठ शतक लगे थे। दोनों टीमों की ओर से चार-चार शतक लगे थे। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (317) ने इस मैच में तिहरा शतक जड़ा था। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अब्राहम डिविलियर्स (114), ग्रीम स्मिथ (120), जैक्स कैलिस (147) और एश्वेल प्रिंस (131) शतकीय पारियां खेली थीं। वेस्टइंडीज की ओर से गेल के अलावा रामनरेश सरवन (127), शिवनारायण चंद्रपॉल (127) और ड्वेन ब्रावो (107) ने शतक जड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 19:47