Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 13:33
नई दिल्ली : आईपीएल और बांग्लादेश प्रीमियर लीग से जुड़े विवादों के मद्देनजर श्रीलंकाई प्रीमियर लीग में इस बार अधिक एहतियात बरती जाएगी और खेलमंत्री महिंदानंदा अलुथगामेगे ने कहा है कि इस साल के आखिर तक देश में फिक्सिंग निरोधक कड़ा कानून लाया जाएगा।
अलुथगामेगे ने कहा कि निश्चित तौर पर आईपीएल और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हुई घटनाओं के मद्देनजर हम अधिक सतर्कता बरतेंगे। क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के अधिकारियों के साथ काम करेगा। उन्होंने बताया कि इस साल के आखिर तक श्रीलंका में फिक्सिंग निरोधक कानून लाया जायेगा जिसका मसौदा अभी तैयार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमने फिक्सिंग निरोधक कानून का मसौदा बनाना शुरू कर दिया है। इसमें कड़े प्रावधान होंगे मसलन फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने पर खिलाड़ी को आजीवन प्रतिबंध झेलना होगा। मसौदा तैयार होने के बाद कैबिनेट में भेजा जाएगा और वहां से पास होकर संसद में पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि छह महीने के भीतर यह कानून लागू हो जाएगा। अलुथगामेगे ने कहा कि हम आस्ट्रेलिया समेत दूसरे देशों के फिक्सिंग निरोधक कानूनों का अध्ययन कर रहे हैं। इस तरह का कानून लाना अब अनिवार्य हो गया है। श्रीलंकाई खेलमंत्री ने कहा कि हाल ही में उन्होंने डोपिंग निरोधक कड़ा कानून भी देश में लागू किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 13:33