Last Updated: Monday, August 20, 2012, 19:59

हैदराबाद : भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला से पहले न्यूजीलैंड की टीम भले ही बुरे दौर से गुजरी हो लेकिन आलराउंडर जेम्स फ्रेंकलिन को उम्मीद है कि उनकी टीम आगामी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेगी।
भारत आने से पहले न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल के तीनों प्रारूपों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। फ्रेंकलिन ने हालांकि कहा कि टीम में कुछ बदलाव और नए सहयोगी स्टाफ के साथ उनकी टीम को नई शुरुआत करने की उम्मीद है।
फ्रेंकलिन ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम वेस्टइंडीज के मुश्किल दौरे के बाद आए हैं। लेकिन नए कोच (माइक हेसन) और टीम में कुछ नए चेहरों के साथ हमेशा नई शुरुआत होती है। मुझे लगता है कि लड़के भारतीय हालात में भारत की मजबूत टीम से भिड़ने के उत्सुक हैं।
इस आलराउंडर ने कहा कि उनकी टीम में प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और वे टेस्ट मैचों के पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन करके मौकों का फायदा उठाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, कुल मिलाकर हमारी टीम में प्रतिभा है और हम अपनी रणनीति पर काम करते हुए भारत के खिलाफ अच्छा खेलेंगे। हम सत्र दर सत्र प्रतिस्पर्धा पेश करना चाहते हैं और हम एक बार में एक दिन पर ध्यान देंगे। लेकिन पहली और सबसे अहम चीज यह है कि हम पहले दिन से अच्छा खेल दिखाएं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 19:59