संन्यास की बात नहीं छिपाऊंगा: सचिन - Zee News हिंदी

संन्यास की बात नहीं छिपाऊंगा: सचिन



मीरपुर : बांग्‍लादेश की धरती पर सौंवा अंतरराष्ट्रीय शतक (महाशतक) जड़ने के बाद एक अनोखा कीर्तिमान बनाने वाले मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह संन्यास (रिटायरमेंट) की बात किसी से नहीं छिपाएंगे और इसका पहले ही ऐलान कर देंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि वह अभी संन्यास नहीं लेंगे।

 

सचिन ने यहां एक बातचीत में कहा कि मैं भगवान नहीं हूं और मैं रिकॉर्ड के लिए कभी नहीं खेलता। उन्होंने संन्यास की चर्चा पर कहा कि संन्यास की बात किसी से छिपाऊंगा नहीं। इसका खुलासा पहले ही कर सबको बता दूंगा। उन्‍होंने कहा कि महाशतक को लेकर हर जगह पर चर्चा थी। जहां जाता था, वहां लोग इस बारे में पूछते थे। इससे निपटना मानसिक रूप से काफी कठिन था। सचिन ने मजाकिया लहजे में कहा कि इस उपलब्धि के बाद उनका 50 किग्रा वजन कम हो गया।

 

तेंदुलकर ने यह कारनामा एशिया कप के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाकर किया। उन्‍होंने सौंवां शतक 147 गेंद में 114 रन बनाकर हासिल किया। इस उपलब्धि के बाद उनसे जब पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि मुझे अभी तक इस पर विश्वास नहीं हो रहा है, लेकिन निश्चित रूप से मेरा 50 किग्रा भार कम हो गया है। तेंदुलकर ने कहा कि 'निश्चित रूप से मैं इस समय कुछ नहीं सोच सकता। यह मेरे लिए कठिन दौर रहा है। आस्ट्रेलिया दौरे में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं था। उन्होंने कहा कि आप कितने सैकड़े लगाते हो, यह मायने नहीं रखता। इस शतक को लेकर काफी मानसिक दबाव हो गया था। सचिन ने युवा प्रशंसकों को नसीहत दी कि खेल का लुत्फ उठाओ और सपने को साकार करने के लिए उसके पीछे लग जाओ।

(एजेंसी)

 

First Published: Saturday, March 17, 2012, 13:14

comments powered by Disqus