Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 13:08

मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच मिकी आर्थर ने भले ही कहा हो कि वह माइक हसी की वापसी का स्वागत करेंगे लेकिन इस बल्लेबाज ने संन्यास का फैसला बदलने की किसी संभावना से इनकार किया है ।
आस्ट्रेलिया के लिये 51.52 की औसत से 79 टेस्ट में 6235 रन बनाने वाले हसी ने जनवरी में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था । उन्होंने कहा कि आर्थर के बयान से वह गद्गद् हैं ।
उन्होंने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा कि मैं उनके इस बयान से गद्गद् हूं लेकिन मैं जिंदगी में आगे बढ चुका हूं और उस प्रेशर कुकर माहौल में लौटना नहीं चाहता, खासकर एशेज से पहले । हसी ने स्वीकार किया कि भारत दौरे पर 0-3 से पिछड़ी आस्ट्रेलियाई टीम संकट के दौर से गुजर रही है लेकिन वह वापसी का इरादा नहीं रखते ।
उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों के लिये यह तनावपूर्ण समय होगा । मैं हालांकि घर पर परिवार के साथ सामान्य जीवन बिताकर बहुत खुश हूं । उन्होंने कहा कि मुझे यह बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं रोज होटल के कमरे या किसी हवाई अड्डे पर जाने की बजाय घर लौटता हूं । मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने का मौका मिला है । हसी ने कहा कि बेहतर भविष्य के लिये मौजूदा खिलाड़ियों का साथ देना जरूरी है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 13:08