संन्यास के बाद परिवार संग मसूरी पहुंचे सचिन- After retirement, sachin tendulkar with famuly reaches Mussoorie

संन्यास के बाद परिवार संग मसूरी पहुंचे सचिन

संन्यास के बाद परिवार संग मसूरी पहुंचे सचिन देहरादून : एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद सचिन तेंदुलकर अपने परिवार और मित्रों के साथ मंसूरी पहुंचे जहां वह क्रिसमस और नववर्ष मनाएंगे।

सचिन के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के कुछ घंटे बाद सचिन अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे।

कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त भी तेंदुलकर के साथ थी। सचिन हवाई अड्डे से सीधे मंसूरी रवाना हो गए। वह शाम छह बजे अपने करीबी मित्र संजय नारंग के होटल राकबी मेनोर पहुंचे। सचिन हर साल अपने परिवार के साथ क्रिसमस और नववर्ष पर मंसूरी आते हैं, लेकिन पिछले दो साल से व्यस्तता के कारण नहीं आ सके थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 12:36

comments powered by Disqus