संन्यास के बारे में फैसला सचिन पर छोड़ दें: जयसूर्या

संन्यास के बारे में फैसला सचिन पर छोड़ दें: जयसूर्या

संन्यास के बारे में फैसला सचिन पर छोड़ दें: जयसूर्यामुंबई : श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने शुक्रवार को कहा कि सीनियर भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला स्वयं करने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।

जयसूर्या ने कहा,‘यह व्यक्तिगत फैसला है। सचिन को इस पर फैसला करना चाहिए। कोई और फैसला नहीं कर सकता। भारत में लोगों के काफी नजरिये हैं। मुझे लगता है कि हमें उसे मौका देना चाहिए। यह उस पर निर्भर करता है। यह उसके शरीर और दिमाग पर निर्भर करता है।’

अब श्रीलंका क्रिकेट के राष्ट्रीय चयनकर्ता और पूर्व सलामी बल्लेबाज जयसूर्या ने कहा कि तेंदुलकर पर्याप्त अनुभवी हैं।

उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर वह काफी दबाव से गुजर रहा होगा। वह अनुभवी है और जज्बे वाला व्यक्ति है। वह फैसला करेगा।’ तेंदुलकर ने पिछले साल दिसंबर में एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 10, 2013, 22:20

comments powered by Disqus