Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 05:56
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर को लेकर पूरी दुनिया में अफवाहों का दौर गरम है। देश में भी कपिलदेव सरीखे कुछ दिग्गज सचिन से संन्यास की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस सबके बीच स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप का मानना है कि आज अगर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर संन्यास लें भी लें तो भी बाजार में उनकी ही तूती बोलेगी। सचिन के एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी सचिन की ब्रांड वेल्यू पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप कंपनी सचिन की विज्ञापन डील का काम देखती है।
डब्ल्यूएसजी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश कृष्णमाचारी ने बताया कि वह किसी भी खिलाड़ी के साथ वास्तविक उम्मीदों के साथ काम करते हैं। सचिन का खेल फिलहाल अच्छा नहीं चल रहा है। देश-दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। व्यवसायिक नजरिए से देखा जाए तो सचिन के साथ जितनी भी कंपनियां जुड़ी हैं वे ज्यादा समय तक चलने वाली है।
मूल्य को लेकर सचिन के बारे में मीडिया बढ़ा-चढ़ाकर बातें कर रहा है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होने वाला। आमतौर पर बाजार के लोग सचिन को लंबी अवधि के निवेश के रूप में देखते हैं। डब्लयूएसजी टीम इण्डिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का भी अकाउंट देखती है।
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 13:13