Last Updated: Tuesday, January 22, 2013, 18:18

मोहाली : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि उनकी फार्म में गिरावट थोड़ी निराशाजनक थी लेकिन संयम बरकरार रखने से वह इस बुरे दौर से उबरने में सफल रहे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के कैरियर का हिस्सा है।
कोहली ने पिछले कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद रांची में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले वनडे में नाबाद 77 रन की पारी साथ फार्म में वापसी की।
कोहली ने कल यहां होने वाले चौथे वनडे से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘ईमानदारी से कहूं तो मैं अपनी फार्म को लेकर वैसा महसूस नहीं कर रहा था जैसे अन्य लोग कर रहे थे। कोई भी 16 महीने तक लगातार अच्छा स्कोर नहीं बना सकता। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा संतुलन होता है। ऐसा चरण आता है जब आप चार-पांच मैचों में रन नहीं बना पाते।’
उन्होंने कहा,‘मेरे लिए यह थोड़ा निराशाजनक था क्योंकि मैं काफी गलतियां करने के कारण आउट नहीं हो रहा था। पिछली श्रृंखला में मैं कुछ अच्छी गेंद पर आउट हुआ और इस श्रृंखला में मैंने कुछ गलतियां की। लेकिन उस समय मैंने अपना संयम नहीं खोया। आपको पता है कि कभी न कभी फार्म में वापसी होनी है।’
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में भारत 2-1 से आगे चल रहा है और कल यहां पीसीए स्टेडियम में अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगा।
कोहली ने कहा कि नेट पर नियमित तौर पर कड़ी मेहनत और संयम बरकरार रखने से उन्हें खराब दौर से उबरने में मदद मिली। भारत भले ही श्रृंखला जीतने की दहलीज पर खड़ा हो लेकिन कोहली ने कहा कि उनकी टीम आत्मुग्धता से बचेगी क्योंकि इंग्लैंड के पास अच्छे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 22, 2013, 18:18