Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 20:37

नई दिल्ली : निलंबित भारतीय ओलंपिक संघ सरकार की विवादित खेल आचार संहिता में उम्र और कार्यकाल के दिशा निर्देशों के अनुरूप अपने संविधान में बदलाव को तैयार है। आईओए के वरिष्ठ अधिकारी तरलोचन सिंह ने कहा कि खेल मंत्रालय और आईओए को सात मई को लुसाने में आईओसी के साथ होने वाली संयुक्त बैठक से पहले आम सहमति बनानी होगी ताकि भारत की ओलंपिक में वापसी हो सके।
उन्होंने कहा,‘‘आईओसी समाधान चाह रही है। बैठक के लिये बार बार किये जा रहे अनुरोध को अनदेखा नहीं किया जा सकता लेकिन लुसाने जाने से पहले आईओए और खेल मंत्रालय के बीच समझौता होना चाहिये।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सभी राष्ट्रीय खेल महासंघ और आईओए के आला अधिकारी संविधान में संशोधन के लिये तैयार हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 20:37