‘सचिन का क्रीज पर ज्यादा सम्मान मत करो’

‘सचिन का क्रीज पर ज्यादा सम्मान मत करो’

‘सचिन का क्रीज पर ज्यादा सम्मान मत करो’लंदन : टेस्ट श्रृंखला में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन इंग्लैंड ने ‘माइंडगेम’ खेलना शुरू कर दिया है और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि उनकी टीम को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे सीनियर भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का क्रीज पर ज्यादा सम्मान नहीं करें।

एंडरसन ने अहमदाबाद में 15 नवंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखाल से पहले ‘द डेली मेल’ में अपने कालम में लिखा कि ऐसी बातें चल रही हैं कि यह सचिन तेंदुलकर की अंतिम टेस्ट श्रृंखला हो सकती है। मुझे उनके खिलाफ गेंदबाजी करना अच्छा लगता है कि क्योंकि सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ गेंदबाजी करके परीक्षा लेना ही इस स्तर पर खेलने के लिये मायने रखता है।

उन्होंने कहा कि मेरे दिमाग में ऐसा कोई सवाल नहीं है कि वह 20 साल तक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक रहे हैं। लेकिन हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम उन्हें क्रीज पर ज्यादा सम्मान नहीं दें। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 12, 2012, 15:55

comments powered by Disqus