सचिन का MRI हुआ, कल खेलना तय नहीं - Zee News हिंदी

सचिन का MRI हुआ, कल खेलना तय नहीं

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

 

ब्रिसबेन: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एमआरआई स्कैन किया गया है। उनके सिर में सूजन की बात कही जा रही है।

 

सचिन तेंदुलकर के रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के मैच के दौरान तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गेंद सिर में लगने के बाद सोमवार को ऐहतियात के तौर पर एमआरआई स्कैन  कराया गया है। यह भी माना जा रहा है कि सचिन मंगलवार को होनेवाला श्रीलंका के साथ मैच नहीं खेल सकते हैं।

 

ब्रेट ली के दूसरे ओवर की गेंद को तेंदुलकर समझ नहीं पाए जो उनके हैलमेट की ग्रिल से टकराकर मिड आन पर गई जहां जेवियर डोहर्टी ने कैच पकड़ लिया। आस्ट्रेलिया ने आउट की अपील की लेकिन अंपायर स्टीव डेविस ने तेंदुलकर को नाट आउट करार दिया। हैलमेट पर टकराई इस गेंद का कुछ असर तेंदुलकर के माथे पर दायी आंख के उपर भी पड़ा।

 

तेंदुलकर ने अपनी पारी जारी रखी लेकिन वह अपनी अगली ही गेंद पर बेन हिलफेंहास की गेंद पर आउट हो गए। आउट होने के बाद तेंदुलकर को ड्रेसिंग रूम में सूजन पर बर्फ का उपचार दिया गया और उनमें असहजता के कोई लक्षण नहीं दिख रहे लेकिन इसके बावजूद उन्हें ऐहतियात के तौर पर एमआरआई स्कैन कराने की सलाह दी गई ।

 

तेंदुलकर को इससे पहले भारतीय गेंदबाजी दौरान भी चोट लगी थी जब वह स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। तब 25वें ओवर में गेंद पीटर फोरेस्ट के बल्ले का किनारा लेकर उनके पैर में लगी थी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

 

टीम इंडिया ब्रिसबेन वनडे 110 रन से हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने 288 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था लेकिन भारतीय टीम महज 178 रन पर ढेर हो गई थी। सचिन इस मैच में तीन रन बनाकर आउट हो गए थे।

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 10:33

comments powered by Disqus