सचिन की उंगली में लगी चोट, हुए रिटायर्ड हर्ट - Zee News हिंदी

सचिन की उंगली में लगी चोट, हुए रिटायर्ड हर्ट



चेन्नई : सचिन तेंदुलकर के दायें हाथ की उंगली बुधवार को चोटिल हो गयी और मुंबई इंडियन्स के इस स्टार बल्लेबाज को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल के उदघाटन मैच में रिटायर्ड हर्ट होकर क्रीज छोड़नी पड़ी।

 

हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है या यह सामान्य चोट है। यह मुंबई की पारी में नौवें ओवर की पांचवीं गेंद थी। तब तेंदुलकर 15 रन पर खेल रहे थे जब बोलिंजर की उठती गेंद उनकी उंगली पर लगी। वह काफी परेशानी महसूस कर रहे थे।

 

उन्होंने हालांकि अगली गेंद खेली और उस पर एक रन लिया। लेकिन क्रीज छोड़ने की सलाह मिलने पर वह डग आउट में लौट आये जहां वह असहज दिख रहे थे। मुंबई इंडियन्स का अगला मैच शुक्रवार को पुणे वारियर्स से होगा।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 00:12

comments powered by Disqus