Last Updated: Sunday, March 18, 2012, 08:27
नई दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर अनेक इतिहास रच चुके सचिन तेंदुलकर की सास अनाबेल मेहता का कहना है कि वह मैदान के भीतर ही नहीं बल्कि बाहर भी चैम्पियन है और ऐसा दामाद पाने पर उन्हें फख्र है।
सचिन की पत्नी अंजलि की मां अनाबेल कहा, ‘सचिन मैदान के भीतर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी चैम्पियन है । वह बेहतरीन इंसान है और सिर्फ अपने बारे में नहीं सोचता बल्कि दूसरों की भी चिंता करता है।’
सचिन ने 1995 में व्यवसायी आनंद मेहता और ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता अनाबेल मेहता की बेटी डाक्टर अंजलि से विवाह किया था। मुंबई में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों की बेहतरी के लिये काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ‘अपनालय’ से जुड़ी मेहता ने कहा बताया कि सचिन कई सामाजिक सरोकारों से जुड़े है और हर समय मदद को तत्पर रहते है।
उन्होंने कहा, ‘मैं अपनालय से 1972 से जुड़ी हूं । सचिन 1999 विश्व कप के दौरान अपने पिता की मृत्यु के बाद इससे जुड़े । वह बच्चों के लिये कुछ करना चाहते थे चूंकि उनके पिता एक शिक्षक थे। उन्होंने अपनालय से जुड़ने की इच्छा जताई और तभी से बच्चों के प्रायोजन में आर्थिक मदद कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘जब वह खेलते हैं तो हमारी बात नहीं होती । जब वह लौटेंगे तब इस उपलब्धि का जश्न मनायेंगे । मेरा सारा प्यार और आशीर्वाद उनके लिये है । मैं दुआ करूंगी कि वह इसी तरह हमेशा अच्छे इंसान बने रहें।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 18, 2012, 14:19