Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 10:57

पर्थ : सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को यहां त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में 16वां रन बनाने के साथ ही श्रीलंका के खिलाफ 3000 रन पूरे किए। वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
तेंदुलकर का यह श्रीलंका के खिलाफ 80वां मैच है और उन्होंने अपने इस प्रिय प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लगभग 45.50 के औसत से रन बनाए हैं। श्रीलंका के अलावा आस्ट्रेलिया दूसरी ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ सचिन ने 3000 से अधिक वनडे रन बनाए हैं।
वह पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2000 से अधिक रन बना चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ तेंदुलकर के बाद सर्वाधिक रन पाकिस्तान के इंजमाम उल हक (2265 रन) ने बनाए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 16:27