`सचिन के संन्यास के बारे में चर्चा ठीक नहीं`--Not fair to discuss about Sachin`s retirement: Srinivasan

`सचिन के संन्यास के बारे में चर्चा ठीक नहीं`

`सचिन के संन्यास के बारे में चर्चा ठीक नहीं`नई दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने इस बहस में पड़ने से इनकार कर दिया कि क्या सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और उनके संन्यास पर यूं चर्चा करना उचित नहीं होगा।

यह पूछने पर कि वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की तुलना में बीसीसीआई क्या तेंदुलकर को विशेष दर्जा दे रहा है, श्रीनिवासन ने कहा,‘‘ मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी सचिन के बारे में बात कर सकता है।’’ उन्होंने एनडीटीवी से कहा ,‘‘सचिन भारत का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर है। मुझे नहीं लगता कि हर श्रृंखला के बाद बैठकर उसके प्रदर्शन की समीक्षा करना सही है।’’ श्रीनिवासन ने कहा कि सचिन की कोई तुलना ही नहीं है क्योंकि वह अलग जमात में है।

बोर्ड प्रमुख ने कहा,‘‘ सचिन दूसरों से अलग है। यह मेरी निजी राय है और मैं निजी राय को चयन मसलों से अलग रखता हूं।’’ उन्होंने मशहूर क्रिकेटर लेखक रामचंद्र गुहा के कालम पर भी टिप्पणी से इनकार कर दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि विजय मर्चेंट की तरह तेंदुलकर को जीत के साथ विदा कहना चाहिये था।

उन्होंने कहा ,‘‘ सचिन के बारे में मुझसे सवाल करना ठीक नहीं है क्योंकि मैं चयनकर्ता नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि इस पर हमें बात करनी चाहिये।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 16:33

comments powered by Disqus