Last Updated: Monday, March 19, 2012, 15:12
नई दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, युवा क्रिकेटर विराट कोहली तथा बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को खेल जगत में उनकी उपलब्धियों के लिए सोमवार को संसद ने बधायी दी और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के बाद सचिन के सौंवे अंतरराष्ट्रीय शतक और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब बरकरार रखने की उपलब्धियों का जिक्र किया।
मीरा कुमार ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने मीरपुर में गत 16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेलते हुए अपने कैरियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि सचिन का यह प्रदर्शन हमारे लिए गर्व का विषय है।
कुमार ने कहा, हम तेंदुलकर को और भारतीय क्रिकेट टीम को भी बधाई देते हैं। अध्यक्ष ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना की स्विस ओपन टूर्नामेंट में जीत पर उन्हें भी बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि सदन की ओर से हम सायना को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
सायना ने रविवार को स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन की शिजियांग वांग को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा था। सदस्यों ने मेजें थपथपाकर दोनों खिलाड़ियों को बधायी दी।
राज्यसभा में भी सचिन और कल भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप टूर्नामेंट में तूफानी पारी खेलने वाले बल्लेबाज विराट कोहली को सभी दलों के सदस्यों ने बधाई दी।
भाजपा के तरूण विजय ने प्रश्नकाल के बाद कहा कि सचिन ने यह साबित कर दिया है कि यदि मन में आत्मविश्वास और हौसला हो तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और किसी भी संकट से पार पाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सचिन ने अपने सौवें शतक से न केवल खेल का, बल्कि भारत का भी गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सचिन ने नयी पीढ़ी को सपना देखने और उसे पूरा करने का हौसला दिया है। विजय ने कहा कि तेंदुलकर ने ऐसे समय में सौवां शतक बना कर भारतवासियों को खुशी दी जब देश के लोग बजट के दंश से दुखी थे। उन्होंने कहा कि तेंदुलकर पूरे देश की उम्मीद बन कर उभरे हैं। सभी दलों के सदस्यों ने सचिन को बधाई देने में खुद को संबद्ध किया।
भाजपा के एस एस अहलूवालिया ने कल भारत पाकिस्तान मैच को जिताने में विराट कोहली की आतिशी पारी का जिक्र करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर वह पूरे सदन की ओर से बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने 148 गेंदों में 183 रन बना कर भारत को विजय दिलवाई और लाखों देशवासियों का मन जीत लिया।
उन्होंने कहा कि तेंदुलकर और कोहली दोनों की उपलब्धियों पर आज पूरा देश फख्र महसूस कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 20:42