'सचिन को अपना आत्मविश्लेषण करना चाहिए' - Zee News हिंदी

'सचिन को अपना आत्मविश्लेषण करना चाहिए'

मेलबर्न: पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को अब आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि क्या वह सही कारण के लिये क्रिकेट खेल रहे हैं ।

 

चैपल ने कहा, ‘जब तेंदुलकर जितने कद का खिलाड़ी अपनी असफलता के लिये दूसरे लोगों को दोषी ठहराना शुरू कर देता है तब उसके लिये यह समय शीशे में देखकर खुद से यह सवाल पूछने का होता है कि ‘क्या मैं सही कारणों के लिये यह खेल खेल रहा हूं’ । ’

 

चैपल ने संडे टेलीग्राफ में अपने कालम में लिखा, ‘क्रिकेट खेलने का सिर्फ एक ही कारण होता है - अपनी टीम को मैच जीतने के लिये मदद करना । अगर एक खिलाड़ी अपना सबकुछ देता है और टीम हार जाती है तो इसमें कोई शर्म की बात नहीं है । लेकिन तब इस खिलाड़ी के आंकड़े टीम के परिणाम को फीके करने लगते हैं तो यह समस्या है । ’

 

चैपल ने कहा कि तेंदुलकर अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाने के लिये कारण हताश हो गये हैं जिसके कारण सिडनी में त्रिकोणीय श्रृंखला के मैच के दौरान उन्होंने ब्रेट ली के रोके जाने पर ऐसी हताशा भरी भाव भंगिमा की थी ।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 4, 2012, 08:48

comments powered by Disqus