Last Updated: Friday, October 19, 2012, 20:33

मेलबर्न : भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित करने की घोषणा के साथ ही सचिन पर जबरदस्त तरीके से बयानी हमले शुरू हो गए हैं। पहले तो एक ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने इसे गलत ठहराते हुए ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड पर कूटनीतिक हित साधने का आरोप लगाया और अब ऑस्ट्रेलियर क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने एक बयान में कहा कि सचिन को ऑस्ट्रेलिया का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बना देते।
सचिन तेंदुलकर को आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया सम्मान देने के ऑस्ट्रेलियाई सरकार के फैसले से नाखुश पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा कि यह सम्मान केवल उनके देशवासियों को ही दिया जाना चाहिए। हेडन ने एक रेडियो शो में कहा, ‘यदि सचिन ऑस्ट्रेलिया में रहते और फिर उन्हें प्रधानमंत्री सम्मान देती तो मुझे आपत्ति नहीं होती लेकिन सचाई यह है कि वह तो भारत में रह रहे हैं। ’
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने भारत यात्रा के दौरान तेंदुलकर को यह सम्मान देने की घोषणा की थी। हेडन ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह सम्मान केवल ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को दिया जाना चाहिए। कुछ ऐसी चीजें है जो हमारे देशवासियों के लिए खास महत्व रखती हैं।’ हेडेन ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि सचिन ऑस्ट्रेलिया में काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया का सम्मान विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को ही मिले तो बेहतर है।
गौरतलब है कि भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने सचिन को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया का मानद सदस्य बनाने की घोषणा की है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर बिरादरी इसका जबरदस्त तरीके से विरोध कर रही है। अटार्नी जनरल सोली सोराबजी के बाद तेंदुलकर यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 09:19