Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 20:35

चेन्नई : आस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन ने शनिवार को कहा कि वह यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन सचिन तेंदुलकर को बाउंसर से परेशान करना चाहते थे लेकिन यह अनुभवी भारतीय बल्लेबाज उनकी गेंद को भांप रहा था इसलिए उन्हें रणनीति बदलनी पड़ी।
तेंदुलकर ने दूसरे दिन नाबाद 71 रन की पारी के दौरान अपनी पुरानी फार्म का नजारा पेश किया और पैटिनसन की पहली दो गेंद पर शानदार चौके मारे और फिर चौथी गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।
तेंदुलकर की बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर आस्ट्रेलिया के इस 22 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि भारत के सीनियर बल्लेबाज के शुरुआती हमले के कारण उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव को बाध्य होना पड़ा।
पैटिनसन ने कहा,‘मेरी शुरुआती योजना उन्हें कुछ और अधिक उछाल वाली गेंद फेंकने का प्रयास करना था। अंतिम लम्हों में इस रणनीति में बदलाव किया। मैंने यहां गलती की थी। मैंने सोचा था कि मुझे पहली रणनीति के साथ उतरना चाहिए। सचिन शानदार खिलाड़ी है और ऐसा लग रहा था कि अन्य बल्लेबाजों की तुलना में उसके पास गेंद खेलने के लिए काफी समय है।’
पैटिनसन ने कहा,‘उसे (तेंदुलकर) गेंदबाजी करना काफी काफी मुश्किल काम है और आज वह शानदार बल्लेबाजी कर रहा था। जब मैं उसे और अन्य बल्लेबाजों को गेंद कर रहा था तो वह काफी जल्द गेंद को भांप रहा था और आसानी से खेल रहा था। उम्मीद करता हूं कि कल हम सफल रहेंगे। उसका विकेट हमेशा महत्वपूर्ण होता है।’
पैटिनसन ने कहा कि गेंद ने काफी जल्द रिवर्स स्विंग करना शुरू कर दिया था लेकिन गेंद पारंपरिक तरीके से स्विंग नहीं हो रही थी जिसके कारण उन्हें भारतीय शीर्ष क्रम को बाउंसर से निशाना बनाने की योजना बदलनी पड़ी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 20:35