Last Updated: Monday, March 19, 2012, 14:58
मुंबई : सचिन तेंदुलकर को सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक की बधाई देते हुए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोमवार को कहा कि उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाना चाहिये।
शुक्ला ने राज्यसभा चुनाव के लिये कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरने के बाद विधान भवन में पत्रकारों से कहा, अभी सचिन में काफी क्रिकेट बाकी है। उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलना चाहिये।
उन्होंने कहा, सचिन अभी और शतक बनायेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 20:28