सचिन को सीसीआई ने किया सम्मानित

सचिन को सीसीआई ने किया सम्मानित

सचिन को सीसीआई ने किया सम्मानितमुंबई : क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (सीसीआई) ने अपने 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में ब्रेबोर्न स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर को सम्मानित किया। इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने शुरुआती दिनों की यादों को ताजा किया। उन्होंने समारोह के दौरान कहा कि यह विशेष अवसर है। मैं जब भी सीसीआई आया मैंने खास महसूस किया। इस प्यार के लिए शुक्रिया।

वास्तव में मेरे लिए यह काफी मायने रखता है। मेरा सीसीआई से नाता तब से है जबकि मैं स्कूली क्रिकेट खेला करता था। मैंने यहां हैरिस फील्ड फाइनल खेला था। मैं शिवाजी पार्क पर क्रिकेट खेला करता था।

सचिन तेंदुलकर जब अस्सी के दशक में स्थानीय टूर्नामेंट में खेल रहे थे तब सीसीआई ने अपने नियमों में बदलाव करके तेंदुलकर को अपने ड्रेसिंग रूम के उपयोग की अनुमति दी थी। तेंदुलकर ने कहा कि मुझे सीसीआई के खिलाफ मैच खेलना था। उस मैच में माधव आप्टे और यहां तक कि राज भाई (राजसिंह डूंगरपुर) भी थे और मैंने सीसीआई के खिलाफ कुछ रन बनाये थे। मैं शायद 13 या 14 साल का था। तब फैसला किया गया था कि मैं सीसीआई में खेलूं। लेकिन 18 साल से कम उम्र वालों के लिये ड्रेसिंग रूम में जाने की अनुमति नहीं थी जबकि मैं 13 या 14 साल का था।

उन्होंने कहा कि राज भाई और आप्टे का शुक्रिया जिन्होंने मुझे ड्रेसिंग रूम में आने की अनुमति दी। इसके बाद क्रिकेट में मेरे लिये चीजें थोड़ी बदल गयी थी। मुझे याद है कि जब हम यहां आस्ट्रेलिया से खेले और फिर मुंबई की तरफ से खेले तो यह बहुत यादगार क्षण था। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 23, 2012, 13:14

comments powered by Disqus