सचिन तेंदुलकर की कमी खलेगी कोच्चि फैंस को--Kochi fans will miss Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर की कमी खलेगी कोच्चि फैंस को

सचिन तेंदुलकर की कमी खलेगी कोच्चि फैंस को कोच्चि : कोच्चि के क्रिकेट प्रेमियों को कल यहां होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सचिन तेंदुलकर की कमी खलेगी क्योंकि यहीं पर जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इस मास्टर बल्लेबाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है।

तेंदुलकर ने अपने गेंदबाजी कैरियर में दो बार पांच विकेट झटके हैं और उन्होंने यह कारनामा दोनों बार इसी स्टेडियम में किया है।

पहला वनडे इस मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अप्रैल 1998 को खेला गया था, जिसमें तेंदुलकर ने अपनी लेग स्पिन से 10 ओवर में 32 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किये थे जिससे भारत ने 41 रन की जीत दर्ज की थी। इस प्रयास के लिये उन्हें ‘मैन आफ द मैच’ भी चुना गया था।

केरल क्रिकेट संघ के क्यूरेटर रामचंद्रन ने मैच के बाद तेंदुलकर के शब्द याद करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने (तेंदुलकर) ने कहा था कि मैं इस पिच को उठाकर मुंबई ले जाना चाहता हूं। ’’ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अजय जडेजा के नाबाद 105 रन की मदद से पांच विकेट पर 309 रन बनाये थे और जीत के लिये 310 रन का लक्ष्य दिया था।

एडम गिलक्रिस्ट ने इसमें 61 रन की पारी खेली थी, लेकिन तेंदुलकर ने स्टीव वा, डेरेन लेहमैन, माइकल बेवन, टाम मूडी और डेमियन मार्टिन के विकेट प्राप्त किये थे।

यह तेंदुलकर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था, जिन्होंने दिसंबर 2012 में क्रिकेट के छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया। सात साल बाद दो अप्रैल 2005 को तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ फिर 50 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किये और भारत को 87 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।

हालांकि तेंदुलकर ने यहां गेंद से चमकदार प्रदर्शन किया है लेकिन दर्शक उन्हें बल्लेबाज के रूप में अच्छी पारी खेलते हुए नहीं देख सके हैं और दुर्भाग्यशाली रहे हैं। इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 26 रन था जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 17:06

comments powered by Disqus