सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं ब्रायन लारा: रिकी पोंटिंग

सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं ब्रायन लारा: रिकी पोंटिंग

सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं ब्रायन लारा: रिकी पोंटिंग  लंदन : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ब्रायन लारा को सचिन तेंदुलकर से बेहतर बताते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अपनी टीम को अधिक मैच जिताए हैं।

पोंटिंग ने कहा कि सचिन और लारा मेरी नजर में दो बेहतरीन बल्लेबाज हैं। लारा ने अपनी टीम के लिए सचिन से अधिक मैच जीते हैं। बतौर कप्तान मेरी यह सोचकर ज्यादा नींदे उड़ी है कि अगले दिन लारा बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं। सचिन के मामले में इतनी बेचैनी नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि यदि आप सचिन को रोकना चाहें तो आपके कोई रास्ता मिल ही जाएगा। लारा हालांकि आधे घंटे में मैच आपसे छीन सकता है। मेरे लिए शतक उतने महत्वपूर्ण नहीं रहे, जितना मैच और श्रृंखलाएं जीतना। आस्ट्रेलिया को पहले एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया के हाथों पराजय झेलनी पड़ी। पोंटिंग ने हालांकि कहा कि आस्ट्रेलिया 2-1 से श्रृंखला जीत सकता है।

उन्होंने कहा कि हमें काफी मेहनत करनी होगी लेकिन लगता है कि चीजें सही ढर्रे पर जा रही है। अभी एक ही टेस्ट हारा है। आस्ट्रेलिया आत्ममंथन करके पूरी तैयारी से उतरेगा। दोनों टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 17, 2013, 12:51

comments powered by Disqus