Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 23:16

कोलकाता: बारिश सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन के जश्न में खलल डाल सकती थी लेकिन अंतत: मौसम सुधरा और इस महान बल्लेबाज ने कहा कि आयु उनके लिए कभी मुद्दा नहीं रही।
तेंदुलकर ने कहा कि आयु कारक नहीं होनी चाहिए। जब तक मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं, मेरा शरीर और दिमाग साथ चल रहे हैं तो मैं काम करता रहूंगा। तेंदुलकर ने स्वीकार किया कि वह दिन में अब तक लगभग 15 बार केक काट चुके हैं जिसकी शुरूआत मुंबई इंडियन्स द्वारा आयोजित निजी समारोह से हुई थी।
बंगाल क्रिकेट संघ का विशेष रूप से तैयार 40 पाउंड का केक काटने के बाद तेंदुलकर ने हंसते हुए कहा कि केक काटते रहने में शर्म आती है। मुझे पता है कि मैं 40 बरस का हो गया हूं। मुझे लगता है कि 15 के आसपास केक काट चुका हूं। तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान की आकृति वाला हरे रंग का केक जब काटा तो मुंबई इंडियन्स टीम के उनके साथी ड्रेसिंग रूम के सामने उनकी हौसला अफजाई कर रहे थे। केक पर तेंदुलकर के सिग्नेचर ‘एसटी’ का बल्ला बीच में बना था। इसमें चैरी लगाई गई थी जबकि स्टंप भी बनाए गये थे।
क्रिकेट में बल्लेबाजी के असंख्य रिकार्ड अपने नाम करने वाले तेंदुलकर ने संन्यास की उम्र की बातों को बकवास करार देते हुए कहा कि आयु कोई मुद्दा नहीं हो चाहिए।
उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं 40 बरस का हूं। जैसे ही आप अपनी उम्र की ओर देखते तो उस के अनुसार ढलने लग जाते हो।’
उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में जो भी हुआ वह क्रिकेट के कारण हुआ। तेंदुलकर ने अपने अनुभव के बारे में कहा, ‘‘मेरी यात्रा बेहतरीन रही। चिका की अगुआई में पहला दौरा शानदार था और यह सीखने के लिहाज से महत्वपूर्ण रहा। इसके बाद मैं विभिन्न दौरों का हिस्सा रहा। यात्रा रोमांचक रही। तेंदुलकर ने इस मौके पर अपने करोड़ों प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर पिछले 23 साल से मुझे प्यार देने के लिए लोगों को धन्यवाद देता हूं। उन्हें धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 21:00