सचिन ने बतौर सांसद की नई पारी की शुरुआत

सचिन ने बतौर सांसद की नई पारी की शुरुआत

सचिन ने बतौर सांसद की नई पारी की शुरुआतनई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज यहां राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण करके अपनी नयी पारी की शुरुआत कर दी।


सचिन को बीते 26 अप्रैल को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। 39 साल के मास्टर ब्लास्टर ने राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी के कक्ष में शपथ ली। इस मौके पर सचिन की पत्नी अंजलि भी मौजूद थीं।


पत्रकारों के यह पूछे जाने पर कि क्या वह क्रिकेट को संसद से ज्यादा अहमियत देंगे, तो सचिन ने कहा, ‘क्रिकेट सबसे पहले आता है।’ सचिन के साथ ही राज्यसभा के लिए मनोनीत की गई अभिनेत्री रेखा और कारोबारी अनु आगा ने पिछले महीने सत्र के दौरान ही शपथ ली थी।

आईपीएल में व्यस्त होने के कारण सचिन पिछले महीने शपथ नहीं ले सके थे। इसी साल मार्च में इस महान क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा किया था। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 4, 2012, 23:20

comments powered by Disqus